कृपया ध्यान दे परिवार कल्याण/ माता एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन सभी जिलों में स्वस्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के कुल 5628 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. चयन की कार्यवाही महानिदेशक, परिवार कल्याण विभाग की निगरानी में होग. जो भी महिला अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश नर्सेज एवं मिडवाइफ काउंसिल, लखनऊ द्वारा संचालित 1.5 वर्ष (वर्तमान में 2 वर्ष) का बेसिक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स जिसमे 6 माह का प्रसव प्रशिक्षण भी शामिल हो किया हुआ हो और वह उत्तर प्रदेश नर्सेज एवं मिडवाइफ काउंसिल, लखनऊ में रजिस्टर्ड हो वो इसमें आवेदन कर सकते हैं.
यूपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती2021
यह जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi 2021 संस्करण पर देख रहे हैं. देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट 2021 की 8th, 10th, 12th, ITI, डिप्लोमा एवं graduation pass सरकारी/प्राइवेट नौकरियों जैसे बैंक, SSC, आर्मी भर्ती रैली, सफाई कर्मी, चपरासी, ड्राईवर आदि की भर्ती की जानकारी हिंदी में यहाँ उपलब्ध है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता/ Health Worker भर्ती दिसम्बर 2021 की अन्य जानकारियां जैसे अधिकारिक विज्ञापन, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन फॉर्म डाउनलोड, आवेदन करने की तिथि आदि जानकारियां नीचे विस्तृत रूप से मौजूद है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2021 से जुडी अधिकारिक खबर जो दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को अख़बार में प्रकाशित हुई है इस प्रकार है :
UP Mahila Swasthya Karykarta Bharti 2021
यूपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 5628 पद दिसम्बर 2021 APPLY
विभाग का नाम | परिवार कल्याण/ माता एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार |
पद का नाम | महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता |
पदों की संख्या | कुल : 5628 (Gen: 3564 + OBC: 775 + SC: 880 +ST: 409) |
आवेदन प्रक्रिया | डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा (आवेदन फॉर्म नीचे दिया हुआ है) |
आवेदन तिथि | 05 दिसम्बर 2021 से 30 December 2021 (शाम 06:00 बजे तक) |
आयु सीमा
18 से 40 वर्ष दिनांक 01 जुलाई 2021 तक (आयुसीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी)
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी नियमावली में अंकित है जो की जल्दी ही उपलब्ध करायी जाएगी
शैक्षणिक योग्यता
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण की हो और साथ ही 1.5 वर्ष (वर्तमान में 2 वर्ष) का बेसिक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स जिसमे 6 माह का प्रसव प्रशिक्षण भी शामिल हो किया हुआ हो और वह उत्तर प्रदेश नर्सेज एवं मिडवाइफ काउंसिल, लखनऊ में रजिस्टर्ड हो.
वेतन
5200-20200+2000 Grade Pay
Download Mahila Swasthya karykarta Vacancy 2021 Application Form/ स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए कृपया नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें
आवेदन शुल्क/ Application Fees
सामान्य/ General : 100/- RS. का भारतीय डाक विभाग का पोस्टल आर्डर फॉर्म के साथ सलग्न करना अनिवार्य है
SC/ ST/ OBC : 50/- Rs. का भारतीय डाक विभाग का पोस्टल आर्डर फॉर्म के साथ सलग्न करना अनिवार्य है.
Female Swasthya Karykarta Application Form instructions/ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आवेदन फॉर्म निर्देश 2021
- आवेदन फॉर्म सिर्फ साधारण डाक/ स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किया जाएगा, आवेदन फॉर्म भेजने का पता है :
“महानिदेशक परिवार कल्याण , परिवार कल्याण महानिदेशालय , 09 जगतनारायण रोड, लखनऊ -226003, यूपी” - आवेदन फॉर्म के साथ शैसनिक योग्यता सम्बंधित हाईस्कूल मार्कशीट, इंटरमीडिएट मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र की स्व हस्ताक्षरित कॉपी, 02 पासपोर्ट साइज़ फोटो, चरित्र प्रमाण पत्र, और आवेदन पत्र के साथ 10 X 23 से.मी. का लिफाफा जिस पर स्पीड पोस्ट के 39/- का डाक टिकेट लगा के अपना पूरा नाम एवं स्पष्ट पता पिनकोड के साथ भेजना है
- आवेदन पत्र के लिफाफे पर ” स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के चयन हेतु आवेदन” के साथ आवेदक की श्रेणी जैसे general/ obc/ sc/ st लिखना अनिवार्य है.
UP Safai Karmi Bharti पीलीभीत सफाई कर्मी भर्ती
NHM UP ANM Staff Nurse Lab Assistant Vacancy
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए/ एनए(द्वितीय) फॉर्म
UP LT Grade Result Latest News Update