यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद : संविदा 16 पद
सरकारी रसोइया भर्ती 2021 मुरादाबाद यूपी
यूपी प्राइमरी टीचर भर्ती 2021 2022 मुरादाबाद
जो भी अभ्यर्थी यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 या यूपी प्राइमरी टीचर भर्ती 2021 अथवा 8 पास सरकारी नौकरी यूपी 2021 सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 2021 up last date की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद के तहत स्वर्णिम अवसर आया है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला मुरादाबाद में चल रहे विभिन्न कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय हेतु रिक्त पदों पर एक वर्ष / शिक्षा सत्र जो भी पहले हो के लिए नियत मानदेय पर संविदा के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 2022 मुरादाबाद के तहत कुल 15 टीचर पार्ट टाइम / फुल टाइम के पद एवं 01 सहायक रसोइया के पदों पर भर्तियाँ होंगी. यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद के अंतर्गत मूलतः विषय जैसे गणित (Math), कंप्यूटर (Computer), अंग्रेजी (English), विज्ञान (Science), हिंदी / संस्कृत, कला (Art), क्राफ्ट, संगीत (Music) आदि विषयों में पार्ट टाइम एवं फुल टाइम टीचर की भर्तियाँ होंगी. यह जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi 2021 पर देख रहे हैं. देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट 2021 की 8th, 10th, 12th pass सरकारी/प्राइवेट नौकरियों की भर्ती की जानकारी हिंदी में यहाँ उपलब्ध है. यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद के तहत होने वाली भर्तियों का श्रेणीवार एवं कुल रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :
sarva shiksha abhiyan bharti 2021 यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद का अधिकारिक विज्ञापन देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें.
यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद शैक्षणिक योग्यता :
पद | अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता |
विज्ञान टीचर (पार्ट टाइम) | B.Sc (PCB) और B.Ed / LT अथवा समकक्ष |
गणित टीचर (फुल/पार्ट टाइम) | B.Sc (PCM) और B.Ed / LT अथवा समकक्ष |
अंग्रेजी टीचर (फुल टाइम) | स्नातक (अंग्रेजी) व B.Ed / LT अथवा समकक्ष |
कंप्यूटर टीचर (फुल/ पार्ट टाइम) | Graduate and B.Ed / LT अथवा समकक्ष तथा इसके अतिरिक्त किसी विश्वविद्यालय से BCA/PGDCA/DOEACC O-Level प्रमाण पत्र |
हिंदी/ संस्कृत (पार्ट टाइम टीचर) | स्नातक (हिंदी) व B.Ed / LT अथवा समकक्ष |
आर्ट, क्राफ्ट, संगीत टीचर(पार्ट टाइम) | स्नातक कला/ संगीत/क्राफ्ट/ व B.Ed / LT अथवा समकक्ष |
सहायक रसोइया | 8 पास |
यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 – 2022 मुरादाबाद आवेदन फॉर्म :
यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए UP Moradabad Primary teacher vacancy Download Application form 2021 पर क्लिक करें.
यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद आयुसीमा :
यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद में अभ्यर्थियों की आयु सीमा 25 से 45 वर्ष होगी. आयुसीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 मुरादाबाद आवेदन अंतिम तिथि :
कृपया ध्यान दें की आवेदन केवल पंजीकृत डाक द्वारा ही स्वीकार्य होंगे. डाक भेजने का पता है :
“कार्यालय , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुरादाबाद (यूपी)”
आवेदन करने की आखिरी तिथि 15-09-2021 (15 सितम्बर 2021) शाम 5:00 बजे तक है.
यूपी सरकारी टीचर भर्ती 2021 2022 मुरादाबाद की अन्य जानकारियां जैसे चयन प्रक्रिया, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड डाउनलोड, सिलेबस आदि के लिए यहाँ क्लिक करें.
UP Degree College Teacher Vacancy 2021
Madhya Pradesh Latest Samvida Teacher Vacancy
Kendriya Vidyalaya Latest Teacher Vacancy 2021