Bihar Police SI Vacancy 2021 – 2022 Online Form बिहार पुलिस दरोगा भर्ती – Sarkari Bharti Hindi

By | December 31, 2022

Bihar Police SI Vacancy Form 2021 – 2022 की अधिकारिक घोषणा कर दी गयी है जिसके अंतर्गत बिहार पुलिस को 1717 दरोगा मिलने वाले हैं. Bihar Daroga Vacancy 2021 के सभी Application Form Online भरे जाएँगे जिसके अलावा अन्य Details जैसे Physical Test, Exam Syllabus, Form Download आदि की जानकारी नीचे उपलब्ध है. Bihar Police Daroga Bharti December News के अनुसार स्वतंत्रता सैनानी के पोता/ पोती/ नाती/ नातिनी श्रेणी के अंतर्गत आएं से सम्बंधित सूचना दिनांक से 14 दिसम्बर तक भरी जा सकेगी. सम्बंधित Latest News इस प्रकार है:

Bihar Daroga Vacancy 2021 – 2022 जिसके अंतर्गत Daroga/ SI/ अवर निरीक्षक के कुल 1717 Post पर भर्ती होने जा रही है से सम्बन्धित अन्य Latest News and Updates के अलावा जानकारी जिसमे चयन प्रक्रिया, Online Form Date, Syllabus, Physical Test, Exam Pattern, Admit Card Download. Merit List, Height, Jump, Chest आदि शामिल हैं इस लेख में नीचे दी हुई हैं. वेतन 18,500-34800 + Grade Pay 4200 रहेगा.

Bihar Police Daroga Bharti Form

Bihar Daroga में आई Latest Daroga Bharti जिसके तहत कुल 1717 Police Sub-Inspector के पद पर बहाली होगी के सभी Application Form Online भरे जाएँगे. इस सम्बन्ध में बिहार दरोगा नोटिफिकेशन 2021-22 Exam Date जारी कर दिया गया है और इसके अलावा अन्य जानकारियां जिसमे आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक दक्षता, परीक्षा सिलेबस, चयन प्रक्रिया, ऊंचाई, सीना, ऊँची कूद आदि के मानक दिए हुए हैं, विस्तारपूर्वक नीचे दी गयी है.

Bihar Police SI Vacancy Form October से भरना शुरू होने का अनुमान है और साथ ही यहाँ बताना अनिवार्य होगा की Selection Process में Written Test (Pre & Mains) होगा जिसके आधार पर Merit List बनायीं जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों का Physical Fitness Test (PFT) होगा जिसमे पुरुष/ Male अभ्यर्थियों की Running, Chest, Jump आदि का निरिक्षण किया जाएगा.

बिहार दरोगा नोटिफिकेशन 2021

Bihar Police SI Bharti 2021-2022 के सभी Form Online भरे जाएँगे जिस से सम्बंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अभी Application Form Online भरने हेतु नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें:

Bihar Police SI Vacancy Form

Age Limit/ आयुसीमा
अभ्यर्थी की उम्र 01 January 2021 तक 20 वर्ष से 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. आयुसीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.

Physical Fitness Test

Running/ दौड़: दौड़ का मापदंड पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग है. जो इस प्रकार है:

  • पुरुषों के लिए दौड़ 1 Mile/ 1 मील 6 minute में पूरा करना अनिवार्य है.
  • महिलाओं को 1 km की दौड़ अधिकतम 6 Minute में पूरी करनी होगी

ऊँची कूद/ High Jump: Male/ पुरुषों के लिए 4 Feet है और महिला/ Female के लिए 3 फीट है.

कितना हाइट चाहिए ? : General Candidate: 165 cm/ 5.4 ft
OBC/ SC/ ST/ Female (All Category): 160 cm/ 5.2 feet

Qualification
बिहार पुलिस के लिए 10 पास होना आवश्यक है. और बिहार पुलिस SI के लिए Graduate जरुरी है.

रिक्तियों का विवरण/ Vacancy Detail

Bihar Police SI Syllabus

Bihar Police Bharti Pre Exam Syllabus Download करने हेतु PDF format में नीचे उपलब्ध है. Bihar Police SI Vacancy 2021-2022 जिसके तहत कुल 1717 (एक हज़ार सात सौ सत्रह) दरोगा/ अवर निरीक्षक के पदों पर भर्ती होगी के Selection Process में Written Exam बहुत महत्वपूर्ण है क्यों की लिखित परीक्षा Two Part में होगी, Pre & Mains. Bihar Daroga Bharti Exam Syllabus Prelim and Mains के लिए अलग-अलग है जो इस प्रकार है:

Bihar Police Pre Exam Syllabus

Bihar Police SI Vacancy Exam के Prelim Exam का Pdf Syllabus Download करने के लिए यहाँ दिया हुआ है. गौरतलब है की Bihar Police Pre Exam 200 Marks का होगा जिसमे 100 Question पूछे जाएँगे और उसमे न्यूनतम 30% नंबर लाना अनिवार्य होगा. कुल भर्ती के 20 गुना अभ्यर्थी Main Exam के लिए चयनित होंगे . Bihar Police Daroga Bharti Pre Syllabus Download करने हेतु नीचे बटन दबाएँ:

Bihar Police SI Vacancy Pre Syllabus PDF

Bihar Police Mains Syllabus

Bihar Police SI Vacancy Mains Syllabus Download करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया हुआ है. बिहार दरोगा भर्ती प्री परीक्षा Qualify करने वाले अभ्यर्थी Daroga Bharti Main Exam में बैठेंगे जिसका Syllabus pdf रूप में download करने हेतु नीचे उपलब्ध है. Bihar Police SI Bharti Main Exam में 100-100 Marks के 02 (Two) प्रश्न पत्र होंगे और साथ ही negative marking भी की जाएगी यानी हर गलत जवाब के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा. Bihar Police SI Mains Exam Syllabus Download करने हेतु नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें:

Bihar Police SI Main Exam Syllabus (Update Soon)

Police Bharti Alert

Bihar Police SI Bharti से सभी latest News and Updates आप Free Job Alert 2021-2022 Hindi पर रहे हैं. Bihar Police में आई SI Vacancy जिसमे Male/ पुरुष और महिला/ Female दोनों के कुल 1717 Post पर अवर निरीक्षक की भर्ती होनी है के सभी Form Online भरे जाएँगे और साथ ही Pre & Mains Exam Syllabus Download करने हेतु PDF Format में ऊपर उपलब्ध हैं.

Bihar Police SI Vacancy Official Notification Download करने हेतु बटन नीचे उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक को दबाएँ. Police Recruitment के अलावा पूरे देश में होने वाली सभी Defense Bharti जिसमे Army, Navy, Air Force, CRPF, ITBP, BSF, SSB शामिल हैं की ताज़ा जानकारी Hindi में प्रदान करती है साथ ही विशेष कर Soldier, Navik, Sipahi, Assistant, Clerk, Data Entry Operator, ANM, Staff Nurse, Lab Technician, Police, SSB, CRPF आदि में आने वाली Sports Quota Vacancy की पूरी जानकारी मिलती है.

Bihar Police Fireman Vacancy Details

ऑनलाइन अर्जी कीजिए
अधिसूचना डाउनलोड करे डाउनलोड
Bihar Police SI Notification PDF Download
ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि है 25-03-2021

बिहार पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2021 – 22 में कब निकलेगा?

Bihar Police Constable or SI Bharti 2021 – 22 के ऑनलाइन फॉर्म ऐक अंदाज के अनुसार 10 ओक्टोम्बर से लेके 30 ओक्टोम्बर के बिच में निकाली जाएँगी. Police Sub Inspector के लिए स्नातक होना जरुरी हे और Police Constable के पद के लिए 12वि पास होना जरुरी है. उमेदवार की आयु 18 से 25 के बिच होनी चाहिए. इस पोस्ट पर सभी माहिती दी गई हे करुपिया यहाँ क्लिक करे.

बिहार पुलिस का वेबसाइट क्या है?

Bihar Police बिहार पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in है. इस वेबसाइट पर जाके आप अपनी उमेदवारी दर्ज कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.

बिहार पुलिस में कितना हाइट चाहिए?

बिहार पुलिस की भर्ती होने के लिए
General Candidate की : 165 cm/ 5.4 ft
OBC/ SC/ ST/ Female (All Category) के लिए : 160 cm/ 5.2 feet होनी जरुरी है. संपूर्ण माहिती के लिए यहाँ क्लिक करे.

बिहार पुलिस कांस्टेबल SI की तैयारी कैसे करें?इंटरव्यू में सफलता पाने के खास टिप्स

Bihar Police Constable or SI की पोस्ट के लिए तयारी करने के कुछ खास टिप्स यहाँ जरुर देखे.
1. उमेदवार को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से तैयार रहना होंगा.
2. अपना पूरा दिन का टाइमटेबल बनके उसको फोलो करना जरुरी है.
3. न्यूज़ पेपर और करंट अफेयर को भी रीड करना होंगा.
4. बेहतर है की आप बिहार पुलिस कांस्टेबल SI के पुराने पेपर का भी अध्ययन करे.
5. आपकी परीक्षा टाइम निर्धारित होंगी, इसी लिए उस की भी प्रेक्टिस जरुर करे.
6. बिहार पुलिस कांस्टेबल SI को देखे समजे और उसके अनुरूप तैयारी करे.

बिहार पुलिस दरोगा की कितनी सैलरी होती है?

बिहार पुलिस कांस्टेबल और दरोगा की सैलरी Rs. 18,500-34800/- तक होती है. ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *