सभी उमीदवार ध्यान दे, CRPF (Central Reserve Police Force) में ASI/ Stenographer की कुल 219 पदों पर पुरुष और महिला उप निरीक्षक की भर्तियाँ होने जा रही हैं. crpf asi bharti 2021 के सभी form online भरे जाएँगे जिसका apply online लिंक नीचे दिया हुआ है. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स में आई सहायक उप निरीक्षक (आशुलिपिक) के वर्दीधारी पदों के लिए आवेदन पत्र अप्रैल आखिर तक ही जमा हो सकेंगे. जो भी अभ्यर्थी 12 pass force naukri 2021 अथवा 12 Pass police job की तलाश में हैं उनके लिए यह एक सुनेहरा मौका है. crpf asi steno bharti 2021 से जुडी सभी जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, PST (Physical Standard), form apply last date, Selection Process, Qualification, Total vacancy आदि का पूरा विवरण नीचे दिया हुआ है. साथ ही इसका official notification भी दिया हुआ है. CRPF 12 pass vacancy 2021 के अंतर्गत होने वाली ASI/ Steno की भर्ती में खुली भर्ती के अलावा कुछ पद भूतपूर्व सैनिक के लिए भी पद आरक्षित हैं जिनकी भर्ती प्रक्रिया साथ में होगी :
12 Pass Police Job 2021 – crpf asi steno recruitment
यह जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi 2021 पर पढ़ रहे है जो पूरे भारत में होने वाली सभी police bharti की ताज़ा जानकारी Hindi में प्रदान करती है. देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट 2021 की 5th, 8th, 10th, 11, 12 Pass, ITI, डिप्लोमा एवं graduation pass सरकारी/प्राइवेट नौकरियों जैसे clerk/ लिपिक, सहायक, बैंक, SSC, आर्मी भर्ती रैली, ASI, आशुलिपिक, सफाई कर्मी, चपरासी, ड्राईवर, कुक, सिपाही, होमगार्ड, आंगनवाडी सेविका, प्रशिक्षु, intern, Trainee, LDC, Multi Tasking Staff (MTS), Stenographer (hindi/ english) आदि की भर्ती की जानकारी हिंदी में यहाँ उपलब्ध है. crpf steno/ asi vacancy 2021 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे पात्रता की शर्तें, शारीरिक मापदंड, आवेदन शुल्क, aaply last date, exam center list आदि का विवरण नीचे दिया हुआ है. सभी साथियों से अनुरोध है की वो जानकारी का अध्यन ध्यानपूर्वक करें और उसके बाद ही online form भरें.
CRPF 12 pass bharti 2021 Apply Online
CRPF में निकली latest 12 pass bharti जिसकी जानकारी आप april 2021 में फ्री जॉब अलर्ट 2021 से प्राप्त कर रहे हैं में कुल 219 asi steno के पदों पर भर्तियाँ होनी हैं जिनमे कुछ पद ex service man जिन्हें भूतपूर्व सैनिक कहा जाता है के लिए आरक्षित हैं. crpf nayi bharti कके सभी आवेदन ऑनलाइन भरे जाएँगे जिसका apply online form बटन और पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है :
आयुसीमा
18 से 25 वर्ष. आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी. कृपया विस्तृत विज्ञापन नीचे पढ़ें.
Qualification
केंद्र अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास. ज्ञात रहे की 12/ इंटर/ Intermediate के अलावा 2 अथवा 3 वर्षीया डिप्लोमा धारकों को योग्य नहीं माना जाएगा. इसके साथ ही Computer Typing टेस्ट भी होगा.
Physical Standard Test/ शारीरिक मापदंड
CRPF asi steno vacancy 2021 में male और Female अभ्यर्थियों के physical standard test अलग होंगे और साथ ही दोनों के अनिवार्य शारीरिक मापदंड भी अलग हैं. विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :
वेतन/ Salary
29,200/- से 92,300/- RS. वेतन मैट्रिक्स में (पुराना वेतनमान 5200- 20,200 + 2800/- GP).
CRPF steno asi online form apply
crpf asi जिसे crpf steno के नाम से भी जाना जाता है के form online भरे जाएँगे. crpf asi steno apply online बटन नीचे दिया हुआ है कृपया उस पर जा कर अभी आवेदन करें :
Apply Online CRPF Steno ASI Vacancy 2021 Official Website
CRPF Vacancy Notification Download here