AL Lucknow Operator Vacancy ITI Pass Online Form May 2021
सभी उमीदवार ध्यान दे, Hindustan Aeronautics Limited- HAL Lucknow ने ITI Pass अभ्यर्थियों की operator के पद पर latest recruitment की घोषणा कर दी है. जो भी अभ्यर्थी आईटीआई पास सरकारी नौकरी या ITI Pass new govt vacancy का इंतज़ार कर रहे हैं उनके लिए यह एक स्वर्णिम अवसर आ गया है. ITI के जिन trade के लिए यह भर्तियाँ होने जा रही हैं उनमे Machinist, Turner, Grinder, Fitter, Electronic Mechanic, Electrician, Instrumentation Mechanic शामिल हैं.
गौरतलब है है की सभी आवेदन online स्वीकार किया जाएँगे और form भरने के लिए लिंक नीचे दिया हुआ है. साथ ही HAL Operator vacancy से जुडी हुई सभी जानकारी जैसे Age limit, Qualification, Syllabus, Selection Process, Salary, Application Form Fees, Apply form last date आदि का पूर्ण विवरण नीचे दिया हुआ है. इस सम्बन्ध में official notification HAL Lucknow ने 03 May 2021 को निकाला है जो की नीचे download के लिए उपलब्ध है.
HAL Operator Vacancy Lucknow 2021
HAL Accessories Division, Lucknow में आई हुई operator की latest vacancy जिसकी घोषणा May 2021 में हुई है से जुडी पूरी जानकारी जिसमे आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, online form download, आवेदन शुल्क, वेतन आदि शामिल है नीचे के भाग में दी हुई है. जो भी अभ्यर्थी HAL ITI Pass Operator bharti में आवेदन करना चाहते हैं वो कृपया आवेदन से पूर्व यह जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें.
Age limit/ आयुसीमा
अधिकतम आयु 28 Years है. Age limit में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
Application Fees/ आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान Demand Draft- DD के माध्यम से होगा जो की “Hindustan Aeronautics Limited, Accessories Division, Lucknow” के लिए बनेगा. कृपया नोट करें की DD नंबर ऑनलाइन फॉर्म भरते समय डालना होगा और उसके बाद DD को registered post/ speed post/ courier के माध्यम से “Manager (HR), Hindustan Aeronautics Limited, Accessories Division, Faizabad Road, Lucknow- 226016″ को भेजना अनिवार्य है. साथ ही याद रखें DD के पीछे name of the Candidate, Post applied for and Application Reference No. जरुर लिखना है. Application fee detail इस प्रकार है :
General/ OBC : 200/-
SC/ ST/ PWD/ Ex-Apprentices of HAL/ Candidates sponsored by Employment Exchange & Zilla Sainik Welfare Board : NIL
वेतन/ Salary
Rs. 26,342/- Per Month (सब जोड़ कर)
Selection Process
Written Test + Document Verification
Apply Online Form
HAL Operator ITI Pass Vacancy के सभी फॉर्म online भरे जाएँगे जिसका apply online बटन नीचे दिया हुआ है.
HAL Operator ITI Pass Vacancy May 2021 Online Form
HAL Operator Form Date
03-05-2021 ( Wednesday) से 16-05-2021 (Tuesday) रात्री 12 बजे तक.
ITI Trade wise Vacancy Details
Trade | No. of Post |
Machinist | 16 |
Turner | 21 |
Grinder | 11 |
Fitter | 95 |
Electronics Mechanic | 19 |
Electrician | 03 |
Instrumentation Mechanic | 08 |
TOTAL | 173 |
ITI Pass Sarkari Bharti2021
यह जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi 2021 पर पढ़ रहे है जो पूरे भारत में होने वाली सभी ITI Pass sarkari bharti की ताज़ा जानकारी Hindi में प्रदान करती है. देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट 2021-18 की 5th, 8th, 10th, 11, 12th, ITI, डिप्लोमा एवं graduation pass सरकारी/प्राइवेट नौकरियों जैसे operator, Masalchi, Messenger (MTS), Mess Waiter, Cook, Room Orderly (MTS), Watchman/ चौकीदार, Safaiwala/ सफाईवाला, ग्रामीण डाक सेवक, clerk/ लिपिक, सहायक, बैंक, SSC, आर्मी भर्ती रैली, सफाई कर्मी, चपरासी, ड्राईवर, कुक, सिपाही, होमगार्ड, आंगनवाडी सेविका, प्रशिक्षु, intern, Trainee आदि की भर्ती की जानकारी हिंदी में यहाँ उपलब्ध है.
HAL ITI Operator Vacancy Lucknow 2021 से जुडी सभी जानकारी ऊपर दी हुई है. कृपया आवेदन से पूर्व जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें. साथ ही HAL Lucknow Operator Vacancy 2021 का official notification देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें :
Download HAL Lucknow Operator Vacancy Notification May 2021
FCI Rajasthan Watchman Vacancy Adv. July 2021
NER Lucknow Division Gonda Apprentice Railway Trainee Latest Vacancy
राजस्थान टेक्निकल एजुकेशन लेक्चरर वेकेंसी जून
CRPF Constable Recruitment 2021
Central Ordnance Depot- COD MUMBAI Latest Vacancy
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक फतेहपुर भर्ती
FCI Security Guard Latest Vacancy July
गोवा पुलिस भर्ती 2021 : SI, क्लर्क, कांस्टेबल, लैब अटेंडेंट 181 Posts
गोण्डा सफाई कर्मी भर्ती 2021 विवरण 273 पद