NIB Lab Technician Vacancy राष्ट्रीय जैविक संस्थान भर्ती 2021 : लैब तकनीशियन
सभी उमीदवार ध्यान दें, राष्ट्रीय जैविक संस्थान/ National Institutes of Biologicals (भारत सरकार) में लैब तकनीशियन/ प्रयोगशाला तकनीशियन/ Lab Technician के पदों पर भर्तियाँ करने जा रहा है. राष्ट्रीय जैविक संस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संस्थान है. यह एक प्रमुख वैज्ञानिक संगठन और देश में टीका द्रव्य और जैविक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उत्कृष्टता का केंद्र है. यह जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi 2021 पर देख रहे हैं. देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट 2021-2021 की 8th, 10th, 12th pass सरकारी/प्राइवेट नौकरियों की भर्ती की जानकारी यहाँ उपलब्ध है.

NIB Lab Technician Vacancy 2021
राष्ट्रीय जैविक संस्थान भर्ती 2021 के तहत लैब तकनीशियन के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं. जो भी अभ्यर्थी डिप्लोमा पास मेडिकल सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह एक सुनेहरा अवसर है. गौरतलब है की निब लैब तकनीशियन भर्ती की अधिकारिक अधिसूचना 15 अक्टूबर 2021 को दैनिक जागरण में प्रकाशित हुआ था. NIB लैब तकनीशियन भर्ती से जुडी अन्य जानकारियां जैसे अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन फॉर्म डाउनलोड आदि की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है.
National Institute of Biologicals Recruitment October 2021
निब लैब तकनीशियन भर्ती 2021 रिक्तियों का श्रेणीवार विवरण :
NIB लैब तकनीशियन रिक्रूटमेंट 2021 वेतन :
रु. 9,300/- से 34,800/- + 4,200 (Grade Pay)
NIB Lab Technician Vacancy आयुसीमा :
आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष है. (आयुसीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी)
निब प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती 2021 महत्वपूर्ण लिंक :