NER Apprentice Trainee Vacancy March 2021 Form Download
सभी उमीदवार ध्यान दे, North Eastern Railway, Bareilly (UP) में Apprentice Act के तहत Trainee के पदों पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं जिसका form download link नीचे दिया हुआ है Apply Online भी होने की सम्भावना है. पूर्वोत्तर रेलवे ने 10 Pass अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशिक्षु की sarkari naukri का स्वर्णिम अवसर निकाला है. इस के तहत जिन पदों पर प्रशिक्षु के तौर पर भर्तियाँ होंगी उनमे मशीनिस्ट, वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (मोटर व्हीकल), मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक), प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (PASAA), सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस शामिल हैं. गौरतलब है की selection process नयी चयन प्रक्रिया के अनुसार रहेगा. जो भी अभ्यर्थी 10 Pass Railway job 2021 अथवा Highschool/ Matric pass govt job की तलाश में हैं उनके लिए NER/ Railway Apprentice trainee act के तहत यह एक स्वर्णिम मौका है रेलवे में प्रशिक्षु बन के कार्य करने का. NE Railway Trainee Vacancy 2021 जिसकी घोषणा March में हुई है से सम्बंधित पूरी जानकारी जैसे Age Limit, Qualification, Selection Process, Application Form Download, आवेदन फॉर्म भेजने का पता, List of Documents Required, आवेदन शुल्क आदि का पूरा विवरण नीचे दिया हुआ है. Railway Trainee latest vacancy 2021 से जुडी अधिकारिक जानकारी जो आज 02 March 2021 को प्रकाशित हुई है इस प्रकार है :

North Eastern Railway Apprentice Trainee Vacancy
यह जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi 2021 पर पढ़ रहे है जो Railway के सभी Zone जिनमे North Eastern Railway भी शामिल है में होने वाली सभी Trainee Bharti की ताज़ा जानकारी Hindi में प्रदान करती है. देश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट 2021 की 5th, 8th, 10th, 11, 12th, ITI, डिप्लोमा एवं graduation pass सरकारी/प्राइवेट नौकरियों जैसे LDC/ clerk/ लिपिक, सहायक, बैंक, SSC, आर्मी भर्ती रैली, सफाई कर्मी, चपरासी, चालक/ Driver, Conductor/ परिचालक, Artisan, JE, कुक, सिपाही, होमगार्ड, आंगनवाडी सेविका, Stenographer आदि की भर्ती की जानकारी हिंदी में यहाँ उपलब्ध है. Railway Apprentice Act के तहत होने वाली Trainee Recruitment की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे दी हुई है. जिसमे Vacancy Detail, Trade Name, Duration of Training आदि का विवरण दिया हुआ है.
Railway Trainee Recruitment March 2021
लेख के इस भाग में हम आपको North Eastern Railway, Bareilly – UP में होने वाली latest trainee recruitment जिनकी घोषणा March 2021 में हुई है की जानकारी देंगे जो आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले अवश्य पढ़ें.
Vacancy Detail/ रिक्तिविवरण
[NER]Bareilly Railway Trainee Vacancy Mar 2017 Form Download pdf
Trade | Total Vacancy |
Machinist | 01 |
Welder (Gas & Electric) | 01 |
Electrician | 08 |
Mechanic (Motor Vehicle) | 03 |
Mechanic (Diesel) | 14 |
Electronics (Mechanic) | 01 |
Programming and System Administration Assistant (PASAA) | 02 |
Secretarial Practice | 01 |
TOTAL | 31 |
Qualification
मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल/ मेट्रिक/ 10 Pass Minimum 50% Marks के साथ.
Duration/ प्रशिक्षण अवधि
Training Duration ट्रेड के अनुसार है जैसे मशीनिस्ट, वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (मोटर व्हीकल), मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक), प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (PASAA) के पदों की प्रशिक्षण अवधि 1 Year है वहीँ सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस की प्रशिक्षण अवधि 06 Months है
List of Documents/ प्रमाण पत्र
- आवेदन फॉर्म
- 10 कक्षा की मार्कशीट प्रतिलिपि
- जाती प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- 100 Rs. का डिमांड ड्राफ्ट (DD) जो ” FA& CAO, NE RAILWAY (PAYABLE AT BAREILLY)” नाम से बना हुआ हो.
- आधार कार्ड
- फोटो
नोट: फोटो एवं प्रमाण पत्र राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित होने चाहिए.
आवेदन की तिथि
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र जो डाक अथवा स्पीड पोस्ट से 21-03-2021 शाम 5:00 बजे तक ” मंडल रेल प्रबंधक/ कार्मिक, इज्ज़त्नगर, बरेली (यूपी)” पहुँच जाने चाहिए.
Age limit/ आयुसीमा
15 से 24 वर्ष के बीच. आयुसीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी
आवेदन शुल्क
100 Rs DD या Cross Indian Postal Order जो ऊपर दिए हुए नाम पर बनेगा. साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग, महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क माफ़ है.
Application Form Download
रेलवे प्रशिक्षु का Form download करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें :
Latest Railway Recruitment 2021
IOCL Mathura Refinery Trade Apprentices Vacancy 2021 Online Form मथुरा रिफाइनरी प्रशिक्षु भर्ती यूपी
NCR Sports Quota Vacancy 2021 Application Form Download रेलवे खेल कोटा खुली भर्ती 21 पद महिला/ पुरुष
Railway Hospital Lab Assistant Vacancy NWR Ajmer, Jaipur, Jodhpur, Bikaner Form Download