
Railway ALP Vacancy Form
Railway Assistant Loco Pilot (ALP) और Technician के पदों पर 26502 भर्तियाँ करने जा रहा है. RRB CEN 01/2021-22 रेलवे सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन भर्ती से जुडी सभी जानकारी आप Sarkari Bharti Hindi पर पढ़ रहे हैं. रेलवे के सभी RRB Zone Wise ALP Vacancy Detail विस्तार पूर्वक दी हुई है. Railway (ALP) Loco Pilot Vacancy के सभी आवेदन Form Online भरे जाएँगे. ITI Pass Job या 10 Pass Sarkari Naukri की तलाश में अभ्यर्थी अवश्य पढ़ें.
Railway ALP Vacancy 2021 – 2022 से जुडी अन्य जानकारी जैसे Age Limit, Qualification, Selection Process, CBT-1 Exam Pattern/ Syllabus, CBT Stage-2 Exam Pattern, Salary, Eligibility Criteria, Application Form Fees, RRB ALP Recruitment Zone Wise Vacancy Details, RRB Helpline Number आदि से सम्बंधित जानकारी नीचे लेख में दी हुई है. रेलवे जिन RRB Zone में भर्ती करने जा रहा है उनमे Ahmedabad, Ajmer, Allahabad, Bangalore, Bhopal, Bhubaneswar, Bilaspur, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur, Guwahati, Jammu Srinagar, Kolkata, Malda, Mumbai, Muzaffarpur, Patna, Ranchi, Secunderabad, Siliguri, Thiruvanthapuram शामिल हैं. Railway RRB CEN 01/2021-22 Notification इस प्रकार है:
Railway Assistant Loco Pilot Vacancy and Technician Vacancy
Railway Assistant Loco Pilot/ ALP और Technician Vacancy जिसकी घोषणा रेलवे भर्ती विज्ञापन संख्या CEN 01/2021-2022 में की गयी है. Railway ALP/ Technician Vacancy 2021 – 2022 से जुडी सभी Latest News Updates इस भाग में दी हुई है. March में प्राप्त जानकारी के अनुसार Railway ALP Vacancy Form Last Date RRB Muzaffarpur और Ajmer ने बढ़ा दी है, ताज़ा समाचार इस प्रकार :
Update: 1 Age Limit Change Feb 2021 – 2022
Railway ALP Vacancy 2021 – 2022 Upper Age Limit में बढ़ोतरी की गयी है. दिनांक 20 Februray 2021, Tuesday को प्रकाशित खबर के अनुसार Railway Recruitment Board (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट पोस्ट के आवेदकों को 2 साल की छूट दी है. अब 30 Years तक के आवेदक फॉर्म भर सकेंगे. इस समबन्ध में प्रकाशित खबर यह रही:
Update: 2 Application Form Last Date Extended
Railway Assistant Loco Pilot/ Technician Vacancy 2021 – 2022 Application Form Last Date बढ़ा दी गयी है. नयी जानकारी के अनुसार, RRB Ajmer और Muzaffarpur ने आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के साथ आयुसीमा में भी संशोधन किया है. Railway ALP Vacancy 2021 – 22 Latest News यह रही:
RRB Zone Wise ALP Vacancy
Railway Recruitment Boards में आई हुई Assistant Loco Pilot Vacancy/ सहायक लोको पायलट/ ALP एवं Technician Vacancy की Zone Wise detail यहाँ प्रेक्षित की हुई है. Railway ALP Vacancy RRB Zone Wise details इस प्रकार हैं:
Railway ALP Eligibility
Railway Assistant Loco Pilot Vacancy Eligibility में अभ्यर्थी की Age, Educational Qualification/ शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक दक्षता/ Physical, Medical Standard आदि से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही आयुसीमा में छूट के मापदंड और ALP Electrical & Mechanical Eligibility Qualification detail भी दी हुई है.
ALP Age Limit
18 to 30 Years. आयुसीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी. Age Limit Relaxation जिन श्रेणियों में दिया जाएगा उनमे SC/ ST, OBC, Ex-Serviceman, PWD/ दिव्यांग जन, कश्मीर शरणार्थी, रेलवे स्टाफ, महिला, रेलवे प्रशिक्षु आदि शामिल हैं.
Educational Qualification/ शैक्षणिक योग्यता
सहायक/ Assistant Loco Pilot/ ALP और अन्य तकनिकी पदों पर होने वाली Railway ALP Vacancy और Technician Recruitment की अनिवार्य Educational Qualification की जानकारी दी हुई है:
ALP Physical/ Medical Standard
Railway ALP Vacancy 2021 – 2022 जिसमे Assistant Loco Pilot के अलावा Technician की भी भर्ती होनी है, में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों का Medical Standard को पूरा करना अनिवार्य है. ALP/ Technician Medical Standard इस प्रकार है:
- सहायक/ Asst. Loco Pilot/ ALP (A1): शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ्य एवं 6/6 चश्मे के बिना
- तकनीशियन/ Technician (B1,B2): पूरी तरह से शारीरिक रूप से स्वस्थ्य और Distance Vision: 6/9, 6/12 with or without glasses
- Technician (C-1): Distance Vision: 6/12, 6/18 with or without glasses. Near Vision: Sn: 0.6, 0.6
with or without glasses when reading or close work is required.
Railway ALP Selection Process
Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2021 – 2022 जिसमे ALP समेत Technician के कुल 26502 पदों पर रेलवे के RRB Zone में भर्ती होनी है. Railway ALP Selection Process में अभ्यर्थी का चयन दो (02) Computer Based Test (CBT) के आधार पर होगा, CBT Stage-1 & Second Stage CBT. विस्तृत रेलवे सहायक लोको पायलट चयन प्रक्रिया के मुख्या बिंदु यह हैं:
- First Stage CBT ALP और Technician पदों के लिए एक ही होगा
- जो अभ्यर्थी CBT-1 पास कर लेंगे, उन्हें रेलवे द्वारा RRB चुनने और चुनी हुई RRB में सम्बंधित पोस्ट चुनने का अवसर दिया जाएगा. ज्ञात रहे की अभ्यर्थी केवल एक RRB चुन सकते हैं.
- उमीदवारों द्वारा RRB चुनाव के बाद CBT-2 के लिए सम्बंधित RRB में कुल रिक्तियों से 15 गुना (15 Times) candidates चुने जाएँगे
- जो भी ALP/ Asst. Loco Pilot के पद के आवेदक हैं और CBT-2 Pass कर चुके हैं अब उन्हें Computer Based Aptitude Test (AT) देना होगा.
ALP CBT-1 Exam Pattern
Railway ALP Vacancy 2021 – 2022 Computer Based Test/ CBT-1 ALP और Technician Post के लिए common होगा. ALP CBT-1 में कुल 75 Objective Type Question पूछे जाएँगे जिनको करने की समय अवधि 60 minute (01 घंटा) होगी. श्रेणीवार न्यूनतम उतीर्ण अंक/ Minimum Percentage of Qualifying Marks for Eligibility for CBT-1 is as follows:
- Un-Reserved/ General/ सामन्य: 40%
- OBC: 30%
- SC: 30%
- ST:25%
ALP CBT-1 Screening हेतु होगा और चयनित अभ्यर्थी को CBT-2 में भाग लेने का मौका मिलेगा. सहायक/ Assistant Loco Pilot CBT-1 Syllabus और Sample Paper Download के लिए लिंक उपलब्ध होगा.
CBT-2 ALP Exam
जो भी अभ्यर्थी Railway ALP Vacancy CBT-1 Pass कर लेंगे वह Second Stage CBT में शामिल होंगे. ALP CBT-2 में दो भाग होंगे क्रमशः Part-A & Part-B. CBT-2 Part-A की समय अवधि 90 Min होगी जिसमे 100 Objective type question पूछे जाएँगे. Category Wise Minimum Percentage is UR -40%, OBC-30%, SC-30%, ST -25%.
CBT-2 Part-B में 75 Question होंगे जिसको करने की समय अवधि 60 Minute होगी. Part-B में Minimum Qualifying Marks 35% है जो सबके लिए सामान्य है और इसमें किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी. PArt-B Qualifying होगा और इसमें अलग-अलग पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी ट्रेड अनुसार Section चुन कर test में भाग लेंगे. Trade List इस प्रकार है:
Asst. Loco Pilot CBT Hall Ticket
Railway Assistant Loco Pilot/ ALP Vacancy Hall Ticket(e-call Letter) download करने के लिए सभी पात्र उमीदवारों को SMS एवं email द्वारा सूचित किया जाएगा. गौरतलब है की किसी भी अभ्यर्थी को Postal माध्यम से Admit Card/ Hall Ticket नहीं भेजा जाएगा. Download ALP CBT Hall Ticket from official RRB Zone Website.
Candidate Exam के समय अपने साथ Hall Ticket (e-Call Letter) और Valid Photo ID Original जिसमे Voter Card, Aadhaar Card, printout of e-Aadhaar, Driving License, PAN card, Passport, Identity Card issued by the employer in case the candidate is a Govt. Employee, School / College / University Photo ID card etc. अवश्य लाएं अन्यथा CBT Exam में बैठने नहीं दिया जाएगा. e-Call Letter/ Hall Ticket official Website से CBT की तारीख से 10 दिन पहले डाउनलोड किया जा सकेगा.
Assistant Loco Pilot Form Fee
Railway ALP/ Technician Vacancy 2021 – 2022 में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी कृपया आवेदन शुल्क/ Exam Fee के सम्बन्ध में जानकारी अवश्य ले, जो की नीचे Table के रूप में दी हुई है. याद रहे की Application Form Fees Online एवं Offline दोनों माध्यम से जमा की जा सकती है.
Railway ALP/ Technician Recruitment Dates – लोको पायलट की भर्ती कब आएगी
Railway Asst. Loco Pilot/ ALP & Technician Vacancy से जुडी हुई सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं:
Railway ALP Vacancy Helpline
CEN 01/2021-22 Railway ALP Vacancy में आवेदन कर रहे सभी अभ्यर्थी ध्यान दे की, किसी भी Railway Zone से Form भरते हुए किसी भी तरह की सहायता हेतु नीचे दिए हुए Railway Zone-wise RRB Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं. समस्या जैसे की Admit Card not Found, Change of Exam Center, RRB Change आदि परेशानी में आप RRB Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं. Railway RRB Helpline Support सूची यह रही.
ITI Pass Job
Assistant Loco Pilot Vacancy 2021 – 2022 से जुडी सभी जानकारी फ्री जॉब अलर्ट 2021 पर दी जा रही है. ALP और Technician Recruitment के अलावा RRB Zones में होने वाली सभी Matric/ High School/ 10 पास सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में दी जाती है. CEN 01/ 2021 – 2022 Notification पढ़ें:
Railway ALP/ Technician Vacancy CEN 01/2021
PDUIPH Latest Vacancy April 2021 Apply Online form
Patna Anganbadi Bharti Official Notification
Panchayti Raj LDC District Wise Merit List April 2021
New India Assurance Vacancy march 2021 Latest Assistant recruitment
NHM UP ANM Staff Nurse Lab Assistant Vacancy 2021 Online Form Samvida Bharti
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए/ एनए(द्वितीय) फॉर्म 2021: UPSC NDA II June 2021 Apply Online
[NCR]इलाहाबाद रेलवे जोन खेल कोटा सीधी भर्ती 2021 : wwwrrcald.org