RBSE 10 result copy recheck 2021 Online form
Raj Board 10 Result 2021 Recheck suchna
अप्लाई ऑनलाइन आरबीसइ 10 क्लास कॉपी रीचेक 2021
राज बोर्ड 10 रिजल्ट कॉपी की पुनःजाँच करवाने के इक्छुक विद्यार्थी कृपया ध्यान दें के आरबीसई 10 क्लास रिजल्ट 2021 की घोषणा से 15 दिन में बिना विलम्ब शुल्क और उसके बाद 05 दिन तक विलम्ब शुल्क (300/-) के साथ जो भी विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जाँच करवाना चाहते हैं वो तत्काल RBSE 10 result 2021 copy recheck 2021 online form लिंक पर जा कर आवेदन कर सकते हैं! इसके पहले अपने निकटतम ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से निर्धारित शुल्क 300/- प्रति कॉपी जमा करें. Application form Raj Board 10 result recheck अधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध है. गौरतलब है की डाक से प्रार्थना पत्र नहीं लिए जाएँगे. उत्तर पुस्तिका पुनःजाँच के अंतर्गत निम्न चीज़ों को दोबारा जाँचा जाएगा :
१) प्राप्तांकों के योग में भिन्नता
२) अन्दर बाहर (केजिंग) में भिन्नता
3) योग में त्रुटी
4) किसी प्रश्न में अंक नहीं दिए हों
5) उत्तर पुस्तिका/अंकतालिका में प्राप्तांकों में भिन्नता आदि
साथ ही यहाँ ये साफ़ करना आवश्यक होगा के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1957 के अध्याय 16 नियम (13)(5) के अनुसार किसी भी अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका की पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) या पुनर्जांच( Re-examination) का प्रावधान नहीं है
RBSE 10 result copy recheck 2021 Online form
आवेदन करने के बाद आवेदन-पत्र में अंकित मोबाइल नंबर पर सूचना दी जाएगी और संवीक्षा पूरी होने के बाद उत्तर पुस्तिका की प्रति ऑनलाइन उपलब्ध होगी जिसको देखने के लिए मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जाएगा जिस से अभ्यर्थी अपनी पुस्तिका ऑनलाइन देख पाएँगे और डाउनलोड कर सकेंगे. RBSE 10th class copy re-check 2021 में आवेदन करने के लिए निम्न तिथियाँ महत्त्वपूर्ण हैं:
Raj Board 10 class copy recheck 2021 Important Dates:
Raj Board 10 class copy recheck 2021 Online form
परीक्षा नाम | परिणाम घोषणा | बिना विलम्ब शुल्क | विलम्ब शुल्क सहित |
राजस्थान बोर्ड १० क्लास 2021 | 19-06-16 | 04-07-16 तक | 09-07-16 तक |
विशेष सूचना:
- भविष्य में परिणाम घोषणा के अगले दिन से बताई हुई समय अवधि में आवेदन कर सकते हैं
- निर्धारित तिथि अथवा डाक से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे
- पूरक परीक्षा योग्य विद्यार्थी संवीक्षा करवाने मात्र से पूरक परीक्षा में नहीं बैठते अथवा संवीक्षा परिणाम के इंतज़ार में नही बैठते तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यार्थी की होगी
- अधिक जानकारी के लिए राज बोर्ड 10 क्लास कॉपी रीचेक फ़ोन नंबर 0145-2630436 अथवा यहाँ क्लिक करें.