UP Panchayati Raj Vacancy 2021 2022 Panchayat Sahayak/ Computer Operator/ Accountant/ Civil Engineer 62294 Vacancy – Sarkari Bharti Hindi

By | December 31, 2022

UP Panchayati Raj Vacancy 2021 2022

UP Panchayati Raj Vacancy 2021 Official News आ गयी है जिसके अनुसार Uttar Pradesh में Panchayat Sahayak, ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021-2022, Accountant, Computer Operator और Civil Engg. के कुल 62294 Post पर भर्ती होगी जिस से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे Online Form Download Pdf, Age Limit, Salary, Qualification, Selection Process, District Wise Vacancy Detail, पंचायत लिस्ट आदि का पूरा विवरण नीचे दिया हुआ है. दिनांक 08 November 2021, Wednesday को हुई घोषणा के अनुसार यूपी पंचायती राज भर्ती में पंचायत सहायक के 58189 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 1642 Post, लेखाकार/ Accountant के 821, और अवर अभियंता(सिविल) के 1642 पदों पर भर्ती होंगी. इसके अलावा UP Panchayati Raj Vacancy Complaint Toll Free Number हर जिले को मिलेगा. इस सम्बन्ध में प्रकाशित Latest News इस प्रकार है:

ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021

विभाग का नाम (Department Name) पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department)
पद का विवरण (Post Details) ग्राम सहायक, पंचायत सहायक, ग्राम शिक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर (Village Assistant, Panchayat Assistant, Village Teacher, Computer Operator)
 कुल पद (Total Posts) 62294
आवेदन का तरीका (Application System) ऑनलाइन (Online)
    शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) विभ्भिन लायकात की आवश्यकता है अलग अलग पोस्ट के लिए तो उसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े
विभागीय वेबसाइट  (departmental website) www.panchayat.gov.in

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करे – इंटरव्यू में सफलता पाने के खास टिप्स

UP Panchayati Raj Vacancy Form

UP Panchayati Raj Department Recruitment 2021 के अंतर्गत 9031 Vacancy Form भरे जाने हैं जिसमे Panchayat Sahayak, Accountant, Computer Operator और Jr. Engg. (Civil) के पद भरे जाने हैं. Application Form Pdf Download करने हेतु लिंक नीचे दिया हुआ है और उसके साथ ही UP Panchayat Sahayak Bharti 2021 2022 से जुडी सभी जानकारी जैसे जिलेवार रिक्ति विवरण, District Wise Vacancy, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, Panchayat List, District Wise Vacancy Detail etc. का पूर्ण विवरण नीचे दिया हुआ है. गौरतलब है की UP Panchayati Raj Vacancy 2021 में अलग-अलग पद का वेतन/ Salary भिन्न है जिसका विवरण इस प्रकार है:

पदनाम संख्या
1. पंचायत सहायक
2. डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल पद 58189

Salary/ वेतन

यूपी पंचायत सहायक/ Panchayat Sahayak: 6000/- प्रति माह
Computer Operator: 9000/- Per Month
Accountant/ लेखाकार: 15000/- PM
अवर अभियंता/ JE (Civil Engg.): 20000/- Per Month

Qualification/ शैक्षणिक योग्यता

UP Panchayat Sahayak/ ग्राम पंचायत सहायक: Diploma + 3 Yrs. Exp.
अवर अभियंता/ JE (Civil Engg.): Diploma in Civil + 7 Yrs. Exp. OR B.Tech in Civil Engineering + 3 Yrs. Experience
Accountant/ लेखाकार: B.Com एवं NIELIT से CCC अथवा समकक्ष + 3 Years Experience
Computer Operator:इंटर/ Intermediate व NIELIT से CCC अथवा समकक्ष + 3 Years Experience

Selection Process/ चयन प्रक्रिया

पंचायत सहायक : INTERVIEW
Junior Engineer (Civil): WRITTEN + INTERVIEW
कंप्यूटर ऑपरेटर: INTERVIEW + TYPING TEST
लेखाकार: INTERVIEW + SKILL TEST

शैक्षिक योग्यता 10वीं / 12वीं पास
आयु सीमा 18 – 40 के बिच की होनी चाहिए
आयु में छूट मानदंडों के अनुसार

UP Panchayati Raj Vacancy Form Download/ आवेदन फॉर्म

UP Panchayati Raj Vacancy 2021 – 22 जिसमे Panchayat Sahayak, JE, Computer Operator एवं लेखाकार के पदों पर भर्ती होनी हैं से सम्बंधित खबर इस प्रकार है की UP Panchayat Sahayak Bharti Form Download करने हेतु उपलब्ध रहेंगे साथ ही अन्य आवेदन फॉर्म जिसमे JE/ अवर अभियंता शामिल है के आवेदन Online Form द्वारा स्वीकार करने की सम्भावना है. साथ ही District Wise एवं पंचायत स्तर पर होने वाली अन्य भर्ती के फॉर्म offline भर कर जमा करने जैसी प्रक्रिया के होने की प्रबल आशंका है. UP Panchayati Raj Vacancy Official Advertisement की घोषणा होना बाक़ी है, Application Form Download एवं Advertisement देखने हेतु बटन पर जाएँ:

UP PANCHAYATI RAJ VACANCY 2021 FORM & Advt. – Click Here (Updated)

UP Panchayati Raj Vacancy Latest News

UP Panchayati Raj Vacancy जिसके अंतर्गत अवर अभियंता (सिविल), कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखाकार और पंचायत सहायक भर्ती होनी है के सम्बन्ध में प्रकाशित Latest Update एवं Latest News इस भाग में में प्रकाशित की जाएगी. UP Panchayati Raj Bharti News जो आज दिनांक 14 November, 2021 (Tuesday) को प्रकाशित हुई है वो खबर इस प्रकार है:

Update #1: Panchayati Raj Bharti News

प्राप्त ताज़ा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार, UP Panchayati Raj Bharti 2021 के विज्ञापन में यह स्पष्ट करेगी की उपरोक्त रिक्तियां सरकारी नौकरी नहीं हैं और सभी नियुक्तियां संविदा के आधार पर होंगी और आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्ति होंगी. इस से सम्बंधित प्रकाशित Update इस प्रकार है:

UP Panchayati Raj Vacancy 2022 District Wise List

UP Panchayati Raj Vacancy 2021 जिसकी घोषणा नवम्बर में हो चुकी है और इसके अंतर्गत Computer Operator, Accountant, JE (Civil) और Panchayat Sahayak Bharti होनी है उसका Vacancy Detail District Wise नीचे दिया हुआ है. सभी आवेदकों से निवेदन है की अधिकारिक उद्घोषणा होने के बाद Tehsil/ Panchayat/ Village Panchayat Sahayak एवं अन्य भारतियों का विवरण हम यहाँ उपलब्ध करेंगे. UP Panchayati Raj Vacancy District List इस प्रकार है:

UP Panchayati Raj Vacancy 2021 2022 JE/ Accountant/ Panchayat Sahayak Bharti Form Download 9031 Post

अधिसूचना दिनांक: 27/07/2021
आवेदन शुरू तिथि: 02/08/2021
अंतिम तिथि: 17/08/2021
स्थिति: अधिसूचना जारी

How To Fill Up Panchayat Sahayak भर्ती एप्लीकेशन ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरे?

यूपी पंचायत सहायक भर्ती के लिए Application Form भरने के लिए उमेदवार को ऑफिसियल वेबसाइट जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होंगा. उसमे सारी डिटेल्स भरके डाक और स्पीड पोस्ट से निर्धारित पते पहुचाना होंगा.

UP Panchayati Raj Vacancy Bharti 2022 Hindi

UP Panchayati Raj Vacancy 2021 से जुडी पूरी खबर आप Sarkari Bharti Hindi संस्करण पर पढ़ रहे हैं. UP Panchayat Sahayak Bharti के अलावा होने वाली अन्य भर्तियाँ जिनमे JE, Accountant, Computer Operator आदि शामिल हैं के सम्बन्ध हर खबर जैसे Application Form Download, Panchayati Raj Recruitment Official Notification, Salary, Qualification, Age Limit, Selection Process आदि की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक मौजूद है.

डाटा ऑपरेटर भारती समय सूचि देखिये

इसके साथ उत्तर प्रदेश के अलावा पूरे भारत में होने वाली सभी 8/ 9/ 10/ 11/ 12/ ITI/ Diploma/ B.A/ B.Sc/ B.Com/ B.Tech pass sarkari naukri की जानकारी यहाँ उपलब्ध है. UP Panchayati Raj Vibhag के अलावा अन्य Department जैसे Police, Army, Navy, Air Force, SSB, CRPF, CISF, BSF, Railway, etc. में निकलने वाली सभी ताज़ा भर्ती की जानकारी यहाँ उपलब्ध है.

यूपी पंचायती राज की भर्ती कब निकलेंगी?

यूपी पंचायती राज की भर्ती 2021 निकल गई है आप यहाँ क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

यूपी पंचायती राज की सैलरी कितनी होंगी?

यूपी पंचायती राज की सैलरी उनके पद के अनुरूप की जाएँगी जिसका विवरण यहाँ दिया गया है.
यूपी पंचायत सहायक/ Panchayat Sahayak: 6000/- प्रति माह
Computer Operator: 9000/- Per Month
Accountant/ लेखाकार: 15000/- PM
अवर अभियंता/ JE (Civil Engg.): 20000/- Per Month
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे.

यूपी पंचायत सहायक भर्ती एप्लीकेशन ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरे?

उमेदवार को यूपी पंचायत सहायक भर्ती का फॉर्म भरने के लिए उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके फॉर्म डाउनलोड करन होंगा. उस पर जरुरी माहिती भरके निर्धारित पते पर पहुचाना होंगा.

ओफिसिअल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे (Updated)

उत्तर प्रदेश जल निगम लिपिक भर्ती

यूपी ड्राईवर भर्ती 2021

RSMSSB Women Supervisor Vacancy

UP Safai Karmi Bharti पीलीभीत सफाई कर्मी भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *