UPSRTC Samvida Conductor Bharti AMCTSL/ Varanasi/ Agra/ Lucknow/ Moradabad/ Allahabad/ Jhansi/ Chitrakoot Dham Banda/ Aligarh/ Etawah Apply Form JULY 2021 2022 – यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती
सभी उमीदवार ध्यान देंगे की UP Roadways में samvida conductor की नयी भर्तियाँ आई है जिसमे online form नीचे दिया हुआ है.
साथ ही कृपया ध्यान दे की Agra Mathura City Transport Services Limited, Agra (AMCTSL) में भी संविदा परिचालक/ samvida conductor की latest bharti जो July 2021 में निकली हैं के लिए online form भरे जा रहे हैं. जैसा की हमने पहले के लेखों में भी UPSRTC Vacancy में होने वाली संविदा परिचालक/ conductor की भर्तियों के बारे में बताया है.
उसी कड़ी में 748 पदों पर samvida Conductor की भर्तियाँ आई है जो की Etawah, Aligarh, Chitrakoot Dham Banda, Jhansi, Varanasi, Agra, Lucknow, Moradabad, Gorakhpur, Allahabad District में होगी. कुल भर्तियों की संख्या527 है जो बताये हुए जिलों की मिला कर है. संविदा कंडक्टर भर्ती में रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है वाराणसी – 174 Post, आगरा – 40 पद, लखनऊ – 33 पद, मुरादाबाद – 134 Post, गोरखपुर – 123 पद, इलाहाबाद – 23 post, झाँसी – 41 पद, चित्रकूटधाम बाँदा – 96 पद, अलीगढ, इटावा – 57 पद.
यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती UPSRTC भर्ती samvida कंडक्टर 2021 – 2022
Download AMCTSL Online Form JULY
Agra Mathura City Transport Services Limited, Agra संविदा परिचालक के online Form भरने के लिए AMCTSL Samvida Conductor Form Download करने हेतु नीचे दिया हुआ है कृपया 28 June 2021 से 04 July 2021 (Tuesday) तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. Form Download करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें :
Latest UPSRTC Samvida Conductor Vacancy के सभी form online भरे जाएँगे जिसका Apply Online बटन नीचे दिया हुआ है. जो भी अभ्यर्थी 12 Pass conductor Job अथवा Inter Pass Samvida Parichalak UP Roadways की तलाश में हैं उनके लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है. गौरतलब है की भर्ती जिन संभाग में होनी हैं उनका नाम ऊपर अंकित है. UPSRTC Samvida Conductor Bharti District wise Vacancy detail जिसमे category भी शामिल है इस प्रकार है ;
UP Samvida Conductor Bharti Form 2021
UP Roadways में आई samvida conductor की latest bharti के सभी form online भरे जाएँगे जिसका apply online बटन नीचे दिया हुआ है. इसके अलावा UPSRTC samvida परिचालक से जुडी अन्य जानकारियां नीचे उपलब्ध है जैसे Age Limit, Qualification, Application Fees, Salary आदि का पूर्ण विवरण नीचे देखें :
आयुसीमा/ Age Limit
18 से 40 वर्ष तक. आयुसीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
Qualification/ शैक्षणिक योग्यता
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर/ 12/ Intermediate Pass होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क/ Application Fee
आवेदन शुल्क का भुगतान online debit/ credit/ net banking के माध्यम से किया जाएगा. श्रेणीवार form fees इस प्रकार है :
- General/ OBC : 200/-
- SC/ST : 100/-
Apply Online
नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक कर के सभी जगह के आवेदन कर सकते हैं. जिन जिलों के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं उनमे Varanasi, Agra, Lucknow, Moradabad, Gorakhpur और Allahabad शामिल हैं. आवेदन करने के बटन दबाएँ :
UPSRTC Samvida Conductor Apply Online 2021 2022
साथ ही गौरतलब है की लखनऊ संभाग के लिए Samvida Conductor form, Lucknow download बटन नीचे दिया हुआ है जिस पर क्लिक कर के UPSRTC lucknow samvida conductor form download कर सकते हैं :
यूपी रोडवेज ड्राईवर / कंडक्टर भर्ती
Latest RSRTC Vacancy March 2021 2022
दोस्तों, उन लोगो के लिए अछि खबर जल्द ही आने वाली है जो की कई दिनों से UPSRTC समविदा भर्ती २०२१ की प्रतीक्षा कर रहे थे. इस बार UPSRTC samvida कंडक्टर भर्ती (यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती)में तक़रीबन इतनी जगह बाहार आने वाली है जो की आज तक कभी नही आई थी अब ऐसा क्यों हुआ है इसका एक बहोत बड़ा कारण है की अंदाजन २ साल से भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी जिससे अब आने वाले दिनों में इसका फायदा सभी कैंडिडेट को मिलने वाला है जो की इसका बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है.